रामनवमी पर जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल में सोमवार के दिन भी हिंसा की घटनाएं हुईं। ब‌र्द्धमान के रानीगंज में दो गुटों में हिंसा भड़क उठी, जिसमें एक की जान चली गई। इससे पहले पुरुलिया में रामनवमी पर जुलूस के दौरान कल दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

रानीगंज में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री और आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने भड़काने वाले कुछ ट्वीट्स किए हैं। उन्होंने दंगे की कुछ तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स भी ट्विटर पर शेयर कीं।

जब प्रशासन हिंसा को ख़त्म करने की कोशिश में जुटा था तब केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “मेरे संसदीय क्षेत्र में आने वाले रानीगंज की हालत यह है कि यहां अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों गुंडे आकर उपद्रव मचाते हैं, दुकानें जलाते हैं, हिंदुओं को उनके घरों से खींचकर प्रताड़ित करते हैं और उनपर तलवार और चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर देते हैं।

बाबुल सुप्रियो ने बंगाल पुलिस पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें कुछ लोग यह कहते नज़र आ रहे हैं कि हिंसा के वक्त पुलिस वहां मौजूद नहीं थी। जबकि इस हिंसा में डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

खबरों के मुताबिक, हिंसा को काबू करने पहुंचे डीसीपी अरिंदम दत्त चौधरी का हाथ बम लगने से उड़ गया। जिसके बाद उन्हें दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here