प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार रात एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ढोंग करती रही है। जबकि भाजपा सच्चे मन से बाब साहेब को मानती रही है।

लेकिन आंबेडकर जयंती पर केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद का रवैय्या देख पीएम मोदी की बाते कांग्रेस से ज़्यादा उनके अपने मंत्री पर जच रही हैं।

आंबेडकर जयंती के मौके पर रवि शंकर प्रसाद को बाबा साहेब के सम्मान में रखे गए एक सामूहिक भोज में हिस्सा लेना था। ये कार्यक्रम विद्यापति भवन में रखा गया था। लेकिन रवि शंकर प्रसाद इस कार्यक्रम को छोड़ फाइव स्टार होटल ‘मौर्या’ में खाने के लिए चले गए।

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बहुत से बच्चों को बुलाया गया था। सबको साथ बैठकर भोजन करना था। रवि शंकर प्रसाद ने इस कार्यक्रम में पहुँचने के बाद कहा कि उन्हें ज़रूरी काम के लिए देरी हो रही है। इसके बाद वो मौर्या चले गए। वहां उन्होंने लज़ीज़ खाने का मज़ा लिया।

कुछ दिन पहले अनशन से पहले कांग्रेस नेताओं द्वरा छोले भठूरे खाने पर भाजपा ने उन्हें घेरा था। लेकिन उनके मंत्री सामूहिक भोज में बैठकर बच्चों के साथ भोजन भी नहीं कर सके। खाने के लिए वो ये कार्यक्रम छोड़ ‘मौर्या’ होटल जा पहुंचे।

पत्रकार रोहिनी सिंह ने ये बात बताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि रविशंकर प्रसाद को होना सामूहिक भोज में चाहिए था लेकिन वो मौर्या चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here