आठ दिसंबर को चीफ़ डिफेंस ऑफ स्टाफ़ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई है। इसमें बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं।

घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से दुख जता रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं। इनसब के बीच वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के नाम से एक झूठ भी फैलाया जा रहा है। कई भाजपा समर्थक और हिन्दूवादी ट्वीटर हैंड्ल्स रवीश को गिद्ध बताते हुए लिख रहे हैं, मैंने अपने सम्पूर्ण जीवन में रवीश कुमार जैसा गिद्ध नहीं देखा। हमारे देश के आर्मी चीफ हताहत हुए तो और ये प्रश्न कर रहा है कि उनकी पत्नी विमान में क्या कर रही थीं। आज भारत के लिए काला दिन है, इसलिए इसका जवाब मैंने उधार रख लिया है।

Image

बिल्कुल यही कंटेट कई और ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट किया गया है। इससे पोस्ट के फर्जी होने की प्रायिकता बढ़ जाती है, साथ ही यह भी पता चलता है कि ये नफरत संगठित रूप से फैलाया जा रहा है।

फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने इस मामले से जुड़ा रवीश कुमार का एक चैट शेयर किया है। रवीश ने अपने नाम पर फैलाए जा रहे झूठ का स्पष्ट शब्दों में खंडन किया है। उन्होंने कहा है, मैंने ऐसा कही नहीं लिखा है। फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टा कहीं भी ऐसा नहीं लिखा। फेसबुक पर भी इस तरह का अभियान चल रहा है। इसी तरह से ये लोग फर्जी बात फैलाते रहते हैं।

रवीश ने इन ट्रोल्स को महंगाई की याद दिलाते हुए लिखा है, ”इनसे कहिए कि दो रुपये के चक्कर में अपना इमान ना बेचें। टमाटर बेचें, ज्यादा कमाई होगी। महंगा भी है।”

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here