बीजेपी की राज्यसभा में सीटें बढ़ने जा रही है। इसी को लेकर बीजेपी ने अपने सभी राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें कई नाम जाने पहचाने है तो कोई अनजान शख्स भी राज्यसभा में अपनी आवाज़ बुलंद करने की तैयारी में है।

मगर इन सबमें एक नाम है जो जाना पहचाना है मगर ज़्यादातर परदे के पीछे से सरकार के समर्थन में मीडिया में सरकार विरोधी स्वर उठाने वाले पर ‘नेशन वांट्स टू नो’ कहते हुए सत्ता की गोद में जा बैठा है।

दरअसल बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए बताया है की कौन कौन राज्यसभा जायेगा। वही पार्टी ने कर्नाटक से रिपब्लिक चैनल के मालिक राजीव चंद्रशेखर को भी टिकट दिया है। जिसके चैनल पर हर रोज देश की आवाज़ उठाने का दावे किये जाता है और उनपर सरकार के पक्ष में बोलने का आरोप भी लगता रहा है।

राजीव राज्यसभा कर्नाटक से जायेंगें ऐसा भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने तय कर लिया है। हालाकिं राजीव वहां अकेले मीडिया से नहीं होंगें इससे पहले ‘ज़ी’ समूह के मुख्या सुभाष चंद्रा भी बीजेपी के ही टिकट से हरियाणा से राज्यसभा में पहले से मौजूद है।

अब एक एक ऐसे लोकतंत्र में कदम रख चुके है जहां सरकार से सवाल पूछने वाले ही सरकार की ही गोद में जा बैठे है। अब इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी कह लीजिये या कुछ और मगर ये सत्य है की बेरोजगारों,किसानो, और मजदूरों की आवाज़ न्यूज़ चैनलों पर नहीं दिखाई देगी क्योकिं सरकार ने मीडिया की आवाज़ को अपना सुर दे दिया जिसका गाना वो प्राइम टाइम में राम मंदिर और हिन्दू मुस्लिम करके गाते रहेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here