फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में भी सत्ता दल और विपक्षी दलों में तीखी बयानबाज़ी जारी है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सपा को इशारों इशारों में गुंडों की पार्टी कह रहे है। वही समाजवादी पार्टी की तरफ से भी अब इसका जवाब आना शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी की नेता की ऋचा सिंह योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन पर खुद दंगो के दाग है वो दूसरो को गुंडा बता रहे है ।

ऋचा यही नहीं रुकी उन्होंने फूलपुर से उपचुनाव के बीजेपी प्रतियाशी कौशलेन्द्र सिंह का नाम लेते हुए कहा कि जिनके प्रत्याशी ने बेटी के साथ पत्नी को घर से निकाल दिया, वो हमारे रिश्ते को अपवित्र बता रहे है।

ऋचा सिंह ने महिला सुरक्षा पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा की महिला सुरक्षा की बात करने वाली आये दिन प्रदेश में रेप और महिलाओं पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे है।

ऋचा ने पीएम मोदी पर भी हमले किये और कहा कि रोजगार देने वाले जब पकौड़ा बेचने की बात करने लगे तो समझ लीजिये सरकार कितना काम कर रही है।

बता दे कि फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी का सामना सिर्फ दो मुख्य राजनैतिक दलों से है कांग्रेस और समाजवादी पार्टी क्योकिं बसपा ने पहले सपा को अपना समर्थन दे दिया है इस वजह से समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद है। इस उपचुनाव के लिए मतदान 11 मार्च को डाले जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here