प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्बंधित कोई भी जानकारी जनता नहीं ले पा रही है। पीएम मोदी अपने विदेशी समकक्षों को क्या गिफ्ट देते हैं। इसकी पूरी जानकारी लोगों को नहीं मिलेगी। सरकार ने इसे देने से इनकार कर दिया है।

एक आरटीआई के ज़रिये जब इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यलय (पीएमओ) से जानकारी मांगी गई तो ये आवेदन ही तीन महीने तक पीएमओ और विदेश मंत्रालय के बीच घूमता रहा। इसके बाद बताया गया कि पीएम मोदी विदेशी मेहमानों को क्या गिफ्ट देते हैं इसे उजागर नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे दूसरे देशों के साथ भारत के संबंध खराब हो सकते हैं।

बता दें, कि ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी से सम्बंधित मांगी गई जानकारी नहीं दी गई हो। इससे पहले सरकार ने उस आरटीआई का जवाब देने से भी इनकार कर दिया था जिसमें, पूछा गया था कि पीएम मोदी के साथ कौन-कौन उद्योगपति विदेशी दौरों पर जाते हैं।

वहीं दैनिक भास्कर के मुताबिक, पूर्व सूचना आयुक्त शैलेश गांधी ने कहा कि ये जानकारी जनता को मिलनी चाहिए। क्योंकि दूसरे देश के प्रतिनिधियों को दिया जाने वाला उपहार देश के लोगों के भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है, ना कि इससे संबंध खराब होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here