बीते कल यानी 22 अक्टूबर को जब पूरा देश जंगे आज़ादी के महानायक अशफाक उल्लाह खान की जयंती मना रहा था तब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जन्म दिन धूम से मना रही थी।

बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी के दिग्गज नेताओं तक ने अमित शाह को बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। लेकिन इस दिन बीजेपी दफ्तरों में देश पर जान न्योछावर कर देने वाले अशफाक उल्लाह खान का कोई ज़िक्र होता सुनाई नहीं दिया।

हैरानी की बात तो यह है कि देश के हर एक नायक को याद करते हुए आंखों को नम कर लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस क्रांतिकारी का कहीं कोई ज़िक्र नहीं किया।

CBI हेडक्वार्टर पर CBI का छापा, पत्रकार बोलीं- मित्रों, ये भी 70 साल में पहली बार हुआ है

दिनभर में लगभग 10-15 ट्वीट करने वाले पीएम मोदी ने अशफाक उल्लाह खान की जयंती पर कोई ट्वीट नहीं किया। उन्होंने पूरे दिन में एक बार भी इस महान क्रांतिकारी को याद नहीं किया।

प्रधानमंत्री द्वारा जंगे आज़ादी के नायक को भुलाए जाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या प्रधानमंत्री स्वतंत्रता सेनानियों का भी धर्म देखकर उन्हें याद करते हैं।

PMO ने किया कांग्रेस के खिलाफ ट्वीट, अभिसार बोले- अपनी तरह PMO की गरिमा ना गिराओ मोदीजी

पत्रकार साक्षी जोशी ने ट्वीट कर लिखा, “पूरा दिन इंतज़ार किया, हमारे पीएम ने अशफाक उल्लाह खान पर ट्वीट नहीं किया! हो सकता है ब्रिटिश राज से लड़ने के लिए असला बारूद चुराना इनकी नज़र में क्रांतिकारी न हो”।

साक्षी जोशी ने बीजेपी के महानायक विनायक दामोदर सावरकर की ओर इशारा करते हुए लिखा, “ब्रिटिश राज से माफ़ी न माँग कर सजा कम न करवाना भी क्रांतिकारी न हो”। उन्होंने आख़िर में पूछा, “स्वतंत्रता सेनानी का भी धर्म हो गया है अब से”?

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here