तमिलनाडु के वेल्लोर में अगड़ी जाति के लोगों ने अपनी जाति का दंभ दिखाते हुए एक दलित के शव को श्मशान घाट के लिए ले जाने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद शव को श्मशान पहुंचाने के लिए एक नदी पर बने 20 फीट ऊंचे पुल से रस्सी से बांधकर नीचे लाना पड़ा। इस मामले पर पत्रकार साक्षी जोशी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।

साक्षी ने ट्विटर पर लिखा- पहले जीते जी मार दो, फिर मरने के बाद भी जीने न दो। मनुवाद की खाई जिनके दिमाग में जमी है और जो लोग आरक्षण को गरीबी उन्मूलन योजना मानते हैं जानते भी हैं कि गरीब ब्राह्मण के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता, जब तक ये समानता नहीं मिलेगी तब तक वो आरक्षण क्यों नहीं मांगेंगे।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ जिसमें एक शव को पुल से लटकाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच के आदेश दे दिए। थिम्मामपेट्टी पुलिस स्टेशन के एक पुलिसवाले ने मीडिया को बताया कि ये घटना बीते 17 अगस्त की है। मगर सोशल मीडिया पर अब तीन मिनट से ज्यादा इस वीडियो में ब्रिज से एक शव लटका हुआ है।

ये शव वेल्लोर में रहने वाले एक 46 साल के एक दलित एन कुप्पन का है। इस जगह पर दलितों के लिए अलग श्मशान है। तमिलनाडु में दलितों को आधिकारिक तौर पर आदि द्रविड़ार कहा जाता है। इस मामले में पुलिस का बयान दलित परिवार से बिलकुल अलग है।

दलित का शव ले जाने से रोका, पुल से लटकाकर पहुंचाया श्मशान, क्या इस पर बहस करेंगे भागवत?

पुलिस का कहना है कि, हाल के दिनों में भारी बारिश के कारण नारायणपुरम आदि द्रविड़ार कॉलोनी के श्मशान घाट की स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए इन लोगों ने पालर नदी के करीब एक पुराने श्मशान घाट का इस्तेमाल किया।

वहीं दूसरी तरफ एन कुप्पन के एक रिश्तेदार का कहना है कि हमारी घेराबंदी करके हमें रोक गया। दलित परिवार के एक परिजन ने मीडिया से बताया कि हम पुराने रास्ते का ही इस्तेमाल करना चाहते थे। मगर हमें ऐसा नहीं करने दिया गया तो मजबूरन हमें शव को लटकाकर नदी के रास्ते से श्मशान की तरफ ले जाना पड़ा।

7 COMMENTS

  1. I salut u mam Je sab haram khor hai insaan ka mtlb inko nhi pta kya hota hai jo log aise krtr hai mai bta du unka mandir masid gurughar jane ka koi faida nhi hai nastak hai vo sale kutte apni aukat mai raho jo je sab krte hai

  2. स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान… अगर मोदी जी चलाते जातिवाद मिटाने के लिए शायद हिंदुस्तान की हर गलियां बन जाती है स्मार्ट इंडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here