योगीराज में हुए लगभग 10 करोड़ की कंपोजिट ग्रांट घोटाले में अब सबकी पोल खुलने लगी है। मामले में भाजपा की फजीहत होते देख उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज भी इस घोटाले पर चिंता जाहिर करने लगे हैं।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि घोटाला तो हुआ ही है और ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। साथ ही साक्षी महाराज ने दावा किया कि वह इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

ध्यान देने की बात है कि भले ही भाजपा सांसद साक्षी महाराज अब कड़ी कार्यवाई और दोषियों को सख्त सजा देने की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस घोटाले से भाजपा सरकार इस घोटाले से इनकार कर रही थी।

पिछले कुछ दिनों से उन्नाव में एक बड़े घोटाले की खबर आ रही थी और समाजवादी पार्टी के नेता और उन्नाव-लखनऊ से एमएलसी सुनील सिंह यादव लगातार मामले में खुलासा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोल रहे थे। कंपोजिट स्कूल ग्रांट का किस तरह से दुरुपयोग किया गया और स्कूल ड्रेस, पेंसिल समेत अन्य सामग्री की कैसे कई गुना बढ़े दामों पर खरीद दिखाई गई है, इन सबपर सवाल खड़े कर रहे थे।

अब जब जगजाहिर हो गया है कि करोड़ों का घोटाला हुआ है तब सरकार की छवि बचाने के लिए खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ इनटोलरेंट दिखाते हुए साक्षी महाराज जांच की बात कर रहे हैं, सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं और मुख्यमंत्री से दखल देने की मांग कर रहे हैं।

भाजपा सांसद की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले हफ्ते जब समाजवादी पार्टी के नेता पूरे मामले को पर खुलासा कर रहे थे तब भी भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए थे। संभवत वह इस कोशिश में लगे थे कि किसी तरह मामला दब जाए। अब जब जगजाहिर हो चुका है कि यह एक बड़ा घोटाला है तो सांसद साक्षी महाराज बीजेपी की छवि बचाने के लिए तमाम बयान दे रहे हैं।

पूरे मामले को उजागर करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव ने साक्षी महाराज की इस चिंता को नाकाफी बताया है और कहा है कि कंपोजिट ग्रांट में लूट मचाने वालों पर एफ. आई. आर हो और इन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए नहीं तो भ्रष्टाचारी योगी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here