उधर केंद्र सरकार संसद में कह रही है कि देश में कोरोना काल में किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई है लेकिन केंद्र सरकार के इस दावे को यूपी के एक भाजपा विधायक ने ही पलीता लगा दिया है।

कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर यूपी की गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने ऐसा बयान दिया है जिससे केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार असहज हो सकती है। विधायक ने कहा कि जो सच है वही सबके सामने रख रहा हूं।

भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि यूपी में कोरोना की दूसरी लहर में सैकड़ों लोग तड़प तड़प कर मरे हैं।

विधायक श्याम प्रकाश ने अपने साथी भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल का जिक्र करते हुए कहा कि विधायक राजकुमार अग्रवाल समेत लाखों परिवारों का दर्द किसी को दिखाई नहीं दिया।

मालूम हो कि हरदोई जिले की ही संडीला सीट से भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल के बेटे आशीष की मौत कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई थी।

विधायक राजकुमार अग्रवाल ने बेटा ऑक्सीजन के अभाव में अपना बेटा खो दिया और दर दर भटकने के बावजूद भी अस्पताल के खिलाफ उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं हो पाई थी।

विधायक श्याम प्रकाश ने इस पोस्ट पर यह भी लिखा कि मैं जो सच्चाई है, वही सामने रख रहा हूं। उन्होंने कहा कि हर किसी को पता है कि कोरोना की दूसरी लहर में किस प्रकार से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ था, सभी को इस मामले में आगे आना चाहिए।

भाजपा विधायक के इस बयान को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया है कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत न होने के दावे करने वाली भाजपा सरकार के इस महाझूठ का भंड़ाफोड़ भाजपा के ही एक विधायक ने किया है।

गोपामऊ के भाजपा विधायक ने यह स्वीकार किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में यूपी में सैकड़ों लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई थी।

समाजवादी पार्टी ने आगे कहा है कि ये अव्यवस्था से हुआ एक नरसंहार था, जिसका जवाब जनता जरुर देगी।

बताते चलें कि विधायक श्याम प्रकाश लगातार प्रदेश की कुव्यवस्था, भ्रष्टाचार और अराजकता को लेकर मुखर रहे हैं।

विधायक श्याम प्रकाश पहले भी विधायक निधि के पैसे से ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर आदि के खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर चर्चा में रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here