बिहार के समस्तीपुर में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी के दो नेताओं की गिरफ़्तारी हुई है। पुलिस ने जैसे ही दंगों भड़काने वाले दंगाइयों पर दबिश दे रही थी। शहर के हर कोने पर नज़र रख रही तभी पुलिस ने दंगा भड़काने वाले बीजेपी किसान मोर्चा के सदस्य दिनेश कुमार झा और बुनकर प्रकोष्ठ के मोहन पटवा को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया ये गिरफ़्तारी पुलिस की छापेमारी से हुई है।

दरअसल इन दोनों नेताओं का घर भी वही है जहाँ से समस्तीपुर हिंसा की शुरुआत हुई है। इस घटना को लेकर तीन आज्ञात लोगों ने मंगलवार को हुई हिंसा में रोसड़ा थाना प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब मौके पर रिकॉर्ड हुए वीडियो फुटेज से दोनों बीजेपी नेताओं की भूमिका पर आगे कार्यवाई करेगी।

वही इस मामले भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता माहौल को सही करने में जुटे हुए हैं और इस पर नेताओं की गिरफ्तारी बहुत ही गलत फैसला है।

गौरतलब है कि बिहार का समस्तीपुर के रोसड़ा कस्बे में बीते मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम था। मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गए और दोनों ओर से सैकड़ों की भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी।

नारेबाजी और पथराव के बीच बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को उपद्रवियों को काबू में लाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here