बिहार में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही। भागलपुर और औरंगाबाद के बाद अब समस्तीपुर में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा कि कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोसड़ा कस्बे की जामा मस्जिद पर धावा बोल दिया और उसकी मीनार पर भगवा झंडे लगा दिए।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक मस्जिद की मीनार पर चढ़कर भगवा झंडा लहराते दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन इस पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बना रहा। अब यहां पर तनाव की स्थिति बन गई है और फोर्स का इंतज़ाम किया जा रहा है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां दे दी गई हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने से पहले सैकड़ों हिंदुत्ववादी उपद्रवियों ने मस्जिद में तोड़फ़ोड़ और आगज़नी की। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो उपद्रवियों ने मस्जिद परिसर में मौजूद मदरसे वाले हिस्से में आगज़नी की। जिसमें पवित्र किताब कुरान के कई पन्ने जल गए।

समस्‍तीपुर के एसपी दीपक रंजन ने बताया, “मंगलवार सुबह एक खास समुदाय के लोग अशांति फैलाने के मक़सद से यहां जमा हुए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस फौरन पहुंची और हालात को काबू में किया गया।”

दीपक ने बताया कि जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्‍हें भगवा झंडे नहीं मिले, केवल तिरंगा लगा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here