एससी एसटी एक्ट में हुए बदलाव को लेकर जिस तरह से पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। देशभर से भारत बंद की ख़बरें आ रही है। वही इस मामले को लेकर मोदी सरकार की आलोचना भी शुरू हो गई है।

संजय निरुपम ने एक टीवी डिबेट कहा कि आज भारत बंद के दौरान जिन सात दलितों की हत्या हुई है वो बीजेपी शासित राज्यों में हुई है. अब तो दलित समाज के लोग मोदीजी से कांपने लगे हैं।

इससे पहले संजय निरुपम ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस की इस तरह की बेहरमी देखते हुए कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा दलित समाज के लोग अपनी सुरक्षा के लिए आज रास्ते पर उतरे हैं।

उन्हें सुरक्षा की गारंटी देने के बजाय पुलिस लाठियों से पीट रही है। यह कैसा न्याय है? क्या मोदीजी के राज में विरोध प्रदर्शन करना पाप है?

न्यूज एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें यूपी पुलिस प्रदर्शनकारियों को बूरी तरह पीटती नजर आ रही है। वीडियो बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के मेरठ की है। योगी सरकार को इशारों पर पुलिस प्रदर्शन कर रहे दलित युवकों को बेरहमी से पीट रही है।

बता दे कि Sc/St (अत्याचार निरोधक) अधिनियम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए बदवाल के विरोध में सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है।

इसे लेकर पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। कई जगह ट्रेनें रोकी गई हैं। इसके अलावा कुछ शहरों में झड़प की घटनाएं भी सामने आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here