बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि अगर पीएम मोदी पाकिस्तान जाकर नवाज़ शरीफ़ से मिल सकते हैं  तो हम ममता बनर्जी से क्यों नहीं मिल सकते।

दरअसल, संजय राउत ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी और दोनों की करीब 30 मिनट तक बैठक हुई थी।

इस बैठक के बाद जब संजय राउत से इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ममता भी कभी एनडीए का हिस्सा रह चुकी हैं। वो एक राज्य की मुख्यमंत्री हैं, आखिरी उनसे मिलने में हर्ज क्या है। वो अछूत नहीं हैं।


संजय राउत के इस बयान के बाद अब यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि 2019 के चुनावों में भाजपा की लंका में आग लगाने के लिए शिवसेना, ममता बनर्जी का दामन थाम सकती है। बताते चलें कि शिवसेना के बीजेपी से कई मुद्दों पर मतभेद होते रहे हैं।

वहीं संजय राउत से मुलाकात के बाद तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटीं ममता बनर्जी ने मंगलवार को एनसीपी चीफ शरद पवार और टीडीपी, एसपी, आरजेडी, एनसी के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी नेताओं से भी मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here