शनिवार को ‘आप’ नेता व राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश में आयोजित एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को एकजुट होकर नफरत के सौदागरों, डकैतों को राजनीती से भगाना होगा, नहीं तो ये हिंदुस्तान को तालिबान बना देंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान संजय सिंह ने कहा कि जब कोई चोर जेबकतरा आप के क्षेत्र में आता है तो पांच-छह नौजवान मिलकर निपट लेते हैं। यदि आप के इलाके में नफरत के सौदागर आ जाये, डकैत आ जाये हिंसा करने वाले लोग आ जाये तो इलाके के लोगों को इकठ्ठा होकर नफरत के सौदागरों व डकैतों को राजनीती से भगाना होगा।
कल मायावती के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद 2019 में बीजेपी को रोकने के लिए एक मजबूत विपक्ष की तैयारी शुरू हो चुकी है। ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव ने महागठबंधन बनाने का इशारा दे दिया है।
जब पत्रकारों ने संजय सिंह से आम आदमी पार्टी के महागठबंधन में शामिल होने की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगी।
सपा-बसपा के साथ आने से गोरखपुर और फूलपुर में जो परिणाम आए उसपर भी संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो परिणाम आये उससे भविष्य के अच्छे संकेत मिलते हैं।
भाजपा ने सभी वर्गों को त्रस्त किया है चाहे वो व्यापारी हो, किसान हो, नौजावन हो। इसलिए सभी वर्गों को साथ आकर बीजेपी का मुकाबला करना चाहिए।