उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जमीन तैयार हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं।

हाल ही में सामने आए एबीपी-सी वोटर सर्वे में यह बात सामने आई है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सीटों का नुकसान हो सकता है। जबकि समाजवादी पार्टी की सीटें पहले के मुकाबले बढ़ेंगी।

इसके बाद भाजपा और सक्रियता के साथ लोगों को अपने पाले में लेने में जुट गई है।

इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी कई जनसभाओं पर पानी की तरह पैसा बहा रही है। ताकि लोगों की भीड़ जुटाई जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पहुंचे थे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया।

इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

जिसमें देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैदल चल रहे हैं और सामने प्रधानमंत्री की गाड़ी भी साफ देखी जा सकती है।

इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।

उन्होंने पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे चलते सीएम योगी की तस्वीर ट्वीट की है। उन्होंने कहा है कि

“ये तो बिलकुल ही बेइज़्ज़ती है मोदी जी खुद तो आप आलीशान गाड़ी में बैठ गये और हमारे मुख्यमंत्री जी को सड़क पर अकेला छोड़ दिया।”

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले में भाजपा पर तंज किया था।

उन्होंने लिखा कि “तुमने हमारे आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमें पैदल कर दिया। बड़े बेआबरू होकर हम निकले।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here