मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को कहा है कि वो गन्ने के अलावा खेतों में दूसरी फसले उगाने पर भी ध्यान दें। अब इसके पीछे सीएम योगी ने वजह बताई की गन्ने की ज्यादा खेती की वजह से शुगर (मीठे) की खपत भी बढ़ती है।

जिससे लोगों को डायबिटीज होती है। सीएम योगी के इस बयान पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी जी गन्ना किसान क्या खेती छोड़ भजन गाना शुरू कर दें।

गन्ना किसानों के 6500 करोड़ बकाया चुकाने के बजाय उन्हें गन्ना न उगाने की सलाह दे रहे हैं योगी

संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, वाह रे योगी बाबा अब किसान गन्ना न बोए भजन गाये और भाजपाई सत्ता का सुख भोगें।

गौरतलब हो कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के बागपत में एक जनसभा के दौरान गन्ना किसानों को सलाह देते हुए कहा कि वे गन्ने के अलावा और भी फसलें खेतों में उगाने की आदत डालें।

CM योगी ने किसानों से कहा- गन्ने से डायबिटीज होती है, कुछ और उगाओ, कांग्रेस प्रवक्ता बोले- मुबारक हो, नया बिप्लब देब हुआ है

यूपी सहित देश भर में डायबीटीज के मरीजों की संख्या बढ़ने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘अन्य फसलें भी बोइये, दिल्ली का बाजार पास है। वैसे भी लोग शुगर के कारण बीमार होते जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here