हुरुन ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट 2018 के मुताबिक उद्योगपति गौतम अडानी विश्व के सबसे अमीर 100 लोगों में शामिल हो चुके हैं। टॉप-100 लिस्‍ट में गौतम अडानी 98वें स्‍थान पर हैं।

बता दें, कि गौतम अडानी तब से नरेंद्र मोदी के करीबी रहे हैं जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी सरकार पर गौतम अडानी को फायदा पहुँचाने के आरोप लग चुके हैं।

इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट किया है। संजय सिंह ने लिखा, “अडानी की सम्पत्ति में 109{f5269551040a1d816f33c00c311b24b650f734de7d308ac517f1b6a34cbb2611} की बढ़ोत्तरी, देश के 67 करोड़ ग़रीबों की सम्पत्ति में मात्र 1{f5269551040a1d816f33c00c311b24b650f734de7d308ac517f1b6a34cbb2611} की वृद्दि, 1{f5269551040a1d816f33c00c311b24b650f734de7d308ac517f1b6a34cbb2611} अमीरों के पास देश की 73{f5269551040a1d816f33c00c311b24b650f734de7d308ac517f1b6a34cbb2611} सम्पत्ति, “देश की जनता है बेहाल, अडानी-अम्बानी मालामाल”


बता दें कि हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार अडानी की सम्पत्ति में 109 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अडानी की संपत्ति एक साल में दोगुनी होकर 14 अरब डॉलर (तकरीबन 91,245 करोड़ रुपए) हो गई है।

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में कहा गया है कि गौतम अडानी की संपत्ति में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। लिस्ट के अनुसार अडानी की संपत्ति पिछले 12 महीनों में 109 प्रतिशत बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here