क्या बैंक की नज़रों में किसान और कारोबारी में फर्क है? अगर एक किसान कर्जा लेता और अगर बैंक से लिया कर्जा वो नहीं लौटा पता है तो ऐसी सूरत में उसकी जितनी संपत्ति होती है उसे जब्त कर लिया जाता है।

मसलन ट्रेक्टर गाड़ी ज़मीन सब,और उसे फिर काली सूची में डाल दिया जाता है। मगर करीब हजारों करोड़ घोटाला करने वाले कारोबारी पर बैंक मेहरबान रहता है और उसे एक बार फिर एक दो नहीं बल्कि 1300 करोड़ का कर्जा एक बार फिर दे देता है।

द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित हुई खबर की माने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक कंसोर्टियम (संघ) द्वारा बैंक डिफॉल्टर घोषित किये जाने वाले स्टर्लिंग ग्रुप को एक बार फिर 1300 करोड़ लोन दिया गया। इस कंपनी के मालिक नितिन संदेसारा और चेतन संदेसारा है जो पहले बैंक को 8 हज़ार करोड़ का चूना लगाकर देश छोड़कर भाग चुके है।

दरअसल स्टेट बैंक ऑफ मैसूर ने स्टर्लिंग ग्रुप को 80.90 करोड़ रुपए का लोन दिया था। लेकिन जब स्टर्लिंग ग्रुप द्वारा इस रकम का भुगतान नहीं किया गया तो स्टेट बैंक ऑफ मैसूर ने साल 2012 में स्टर्लिंग ग्रुप ने मुंबई में अदालत का रुख किया और स्टर्लिंग ग्रुप के प्रमोटर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करा दिया।

इतना ही नहीं स्टेट बैंक ऑफ मैसूर ने साल 2014 में स्टर्लिंग ग्रुप को रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, लोन डिफॉल्टर घोषित किया।

अब लोन डिफॉल्टर घोषित होने के बावजूद ये खुलासा हुआ की साल 2015 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक संघ ने  स्टर्लिंग ग्रुप की कंपनी स्टर्लिंग ग्लोबल ऑयल रिसॉर्सेज लिमिटेड को 1300 करोड़ रुपए के लोन की मंजूरी दे दी।

ऐसे में सवाल उठता है कि जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक कंसोर्टियम (संघ) ने नितिन संदेसारा और चेतन संदेसारा की कंपनी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया था तो ऐसे उनकी कंपनी स्टर्लिंग ग्रुप को 1300 करोड़ रुपए लोन कैसे दे दिया? स्टेट बैंक ऑफ मैसूर स्टेट बैंक का ही सहयोगी बैंक है, जिसका स्टेट बैंक में ही विलय हो चुका है।

जब साल 2014 में स्टर्लिंग ग्रुप को रिजर्व बैंक के नियमों के तहत, लोन डिफॉल्टर घोषित किया गया। ऐसी में उन्हें एक साल में ही 1300 करोड़ का लोन कैसे दे दिया गया? क्या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को अपने ही सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ मैसूर की डिफॉल्टर लिस्ट नहीं थी? क्या लोन दिलाने के मामले में संदेसारा ने किसी सिफारिश की थी?

क्योंकि ब्लैकलिस्ट होने के बाद किसी को लोन ऐसे तो नहीं मिल जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here