लोकसभा चुनाव में भले ही अभी वक़्त हो मगर एक एककर दिग्गज नेता बीजेपी का साथ छोड़ते जा रहें। एक तरफ जहां बीजेपी के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया

वहीं अब दूसरी तरफ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेन्द्रसिंह वाघेला ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया हालाकिं उन्होंने पार्टी छोड़ने का कारण निजी बताया है।

दरअसल महेन्द्रसिंह वाघेला ने तीन महीने पहले बीजेपी ज्वाइन की थी। जिससे उनके पिता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए चेतावनी भी थी कि मैं महेंद्र को हफ्ते भर का वक़्त और चेतवानी देता हूँ कि वो बिना समर्थकों के बीजेपी में शामिल हुए तो ये उनका स्वार्थ माना जायेगा।

BJP के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के बेटे ने थामा ‘कांग्रेस’ का हाथ, राफेल डील पर किया बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महेंद्र सिंह की क्षत्रिय समाज में अच्छी पकड़ बताई जाती है, महेंद्र को गुजरात के वित्त मंत्री नितिन पटेल और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी ही शामिल करवाया था।

बता दें कि महेंद्र से पहले कई और नेता ने भी लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलना शुरू कर दिया है। राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता मानवेंद्र सिंह और महेन्द्र सिंह वाघेला के इस्तीफे से राजनीतिक हलचल तेज हो चली है।

अमित शाह हुए बेनक़ाब, कांग्रेस नेता को 10 करोड़ और मंत्री पद का लालच देकर BJP में किया शामिल

अब देखना ये है कि चुनाव से पहले और कितने नेता दल बदल करते है क्योंकि हाल ही गोवा कांग्रेस के दो विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर गोवा सरकार बचाने में काफी मदद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here