चाय एक बार फिर खबरों में लौट आई है। मगर इस बार चाय पर चर्चा करने के लिए नहीं बल्कि प्रेरित करने के लिए, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के गृह नगर वडनगर में रेलवे स्टेशन पर जहां चाय बेचा करते थे, उस चाय की दुकान को अब टूरिस्ट स्पॉट बनाने का ऐलान किया गया है।

दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने शहर में विकसित किए जाने वाले उन जगहों की पहचान की जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिले। इनमें सबसे आगे था पटेल नगर का रेलवे स्टेशन जहां पीएम मोदी ने कथित तौर पर बचपन में चाय बेची थी।

अब पीएम मोदी की उस दुकान को दुकान को शीशे से ढंक दिया जायेगा। मंत्री के निर्देश के तहत इस दुकान का मौजूदा स्वरूप बरक़रार रखा जायेगा। साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को चाय वाला बताकर खूब वोट बटोरे थे।

इसके बाद अगले चुनाव में चौकीदार की भूमिका में आ गए थे, इसमें कोई शक नहीं कि ऐसे स्थल ज़रूर बनने चाहिए जिससे पर्यटन बढ़े मगर क्या इससे देश की जीडीपी कोई सुधार हो पायेगा? ये बड़ा सवाल है। हर रोज खुद को सुर्ख़ियों में रखना किसी भी नेता कि पहली प्राथिमिकता होती है ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती पर खुद की मूर्ति बनाए जाने की आलोचना होती रही है।

आलोचना करने वालों में भी बीजेपी के ही नेता रहते है। मगर अब कमजोर हो रही अर्थव्यवस्था की ख़बरों के बीच ये खबर आना कि प्रधानमंत्री मोदी जिस दुकान पर चाय बेचते थे, उसे अब टूरिस्ट स्पॉट बनाया जायेगा। इसमें अर्थव्यवस्था को क्या राहत मिलेगी खुद का गुणगान पहले सरकार के भी लोग करवाते रहें और अब प्रधानमंत्री मोदी इससे बच नहीं पाए।

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक आरटीआई दायर की गई थी। जिसमें रेलवे बोर्ड से यह जानकारी मांगी थी कि क्या ऐसा कोई रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन नंबर या नरेंद्र मोदी को स्टेशन या ट्रेन में चाय बेचने के लिए निर्गत आधिकारिक पास उपलब्ध है?

फिर साल 2015 में इस आरटीआई के जवाब में रेल मंत्रालय ने कहा रेलवे बोर्ड के पर्यटन और खानपान निदेशालय की टीजी, ब्रांच में ऐसी किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here