जय श्री राम न बोलने पर कब्रिस्तान भेजने वाले गायक वरुण उपाध्याय उर्फ वरुण बहार को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वरुण के ख़िलाफ़ भड़काऊ गाना गाने के लिए अलग-अलग जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

जानकारी के मुताबिक, वरुण को गोंडा के बंदरहा गांव से गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पुलिस उसे लखनऊ के हजरतगंज थाने लाई है। बता दें कि वरुण के खिलाफ़ हजरतगंज थाने में भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी

दरअसल, वरुण ने हाल ही में  ‘जो ना बोले जय श्री राम उसको भेजो कब्रिस्तान’ गाना गाया था। ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद इस गाने के बोल पर आपत्ति जताई गई। वकील तहसीन पूनावाला ने भी सोशल मीडिया पर वरुण के गाने को शेयर करते हुए सख़्त कार्रवाई की मांग की थी।

तहलीन पूनावाला ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया था, “अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वो गाने को पीएम मोदी आवास के सामने प्ले करेंगे”।

वरुण के ख़िलाफ़ इस गाने के माध्यम से हिंसा भड़काने, मॉब लिंचिग के लिए उकसाने के आरोपों के तहत देश भर में 44 एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसके बाद उसे 26 जुलाई को लखनऊ पुलिस ने उसके पैतृक गांव बन्दरहा से गिरफ्तार कर लिया।

वरुण को गिरफ्तार किए जाने के बाद तहसीन पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे दिल्ली पुलिस की ओर से किसी ने बताया कि यूपी पुलिस ने सिंगर वरुण बहार को इस गाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है। मैं कानून का पालन कराने वाली सभी एजेंसियों को धन्यवाद देता हूं।”

वहीं वरूण बहार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ग़लत बताया है। उसका कहना है कि गीत में कुछ भी उत्तेजक नहीं है और न ही किसी धर्म विशेष का नाम लिया गया है। बहार ने यह भी कहा कि, ” मैंने किसी भी धर्म का नाम नहीं लिया। मीडिया बेवजह मेरे जान के पीछे पड़ी हुई है। वह सोशल मीडिया के उन कंटेंट को नहीं देख रही जो इस गाने से कहीं ज्यादा भड़काऊ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here