देशभर में महिला सुरक्षा को लेकर हंगामा मचा हुआ है। वही एक वक़्त में टीवी पर बहू का रोल निभाकर राजनीति में अपनी पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी ने महिला सुरक्षा के नाम पर पत्रकारों के पर सवाल पर चुप्पी साध ली है।

उनसे जब पत्रकार पूछा की जम्मू से लेकर उन्नाव तक हर जगह बेटियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है इसपर कुछ कहेंगी तो इसका जवाब देने के बजाय उन्होंने अपनी कार जा गेट बंद कर लिया और आगे निकल गईं।

दरअसल मोदी सरकार ने महिलाओं को मंत्री पद देते हुए ये सन्देश देने की कोशिश की थी वो महिलाओं अपनी मंत्रीमंडल में जगह देते हुए उन्हें बराबरी का हक दे रहे है। मगर जब आज पत्रकारों के सवाल से सूचना एवम प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने आज महिला सुरक्षा पर उठ रहे सवालों से ही बचती नज़र आई।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों उन्नाव रेप केस में लिप्त बीजेपी विधायक को बचाने को लेकर सवाल योगी सरकार को घेरा जा रहा है। वही दूसरी तरफ जम्मू में एक समुदाय को गाँव से बाहर करने के लिए आठ साल की मासूम बच्ची के बेरहमी से रेप करके हत्या कर दी गई।मगर रक्षा मंत्री से लेकर विदेश मंत्री तक सभी महिला मंत्रियों ने महिला सुरक्षा पर उठ रहे सवालों पर चुप्पी साध रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here