मोदी सरकार में मंत्री अब अधिकारियों से भी बदले की राजनीति कर रहे हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने एक वरिष्ठ अधिकारी को उनके खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में शिकायत करने की सज़ा दी है।

स्मृति ईरानी ने भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिन्द्या सेनगुप्ता का ट्रांसफर कर दिया है। सेनगुप्ता ने आईबी मंत्रालय की ट्रान्सफर नीति के खिलाफ पीएमओ में शिकायत की थी।

सेनगुप्ता ने कहा था कि ट्रांसफर करने से अधिकारियों का हौसला प्रभावित होता है।

सेनगुप्ता दूरदर्शन न्यूज़ के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे। सेनगुप्ता को नई दिल्ली के प्रकाशन विभाग के निदेशक के पद के लिए ट्रान्सफर कर दिया गया है।

उन्होंने अपने पत्र में ये भी आरोप लगाया था कि ज़्यादातर ट्रान्सफर मंत्रालय द्वारा निर्धारित नीतियों और दिशानिर्देशों का पालन ना कर पाने के कारण हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आईबी मंत्रालय ने पिछले दो महीनों में 500 आईएसएस अधिकारियों में से 140 का तबादला कर दिया है।

सेनगुप्ता ने बताया कि नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन मैनेजिंग डायरेक्टर नीना लाठ गुप्ता का भी मंत्रालय के प्रति नाखुश रुख अपनाने के बाद ट्रान्सफर कर दिया गया।

अनिन्द्या सेनगुप्ता ने चिंता जताते हुए कहा है कि पहले ही विभाग में लोगों की कमी है। जो अधिकारी हैं वो ट्रान्सफर से ही परेशान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here