महाराष्ट्र में किसानों के भारतीय मीडिया हमेशा से किसानों की समस्या को नज़रअंदाज़ करती आई है। यही वजह है की 6 मार्च से ही अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले हजारों किसान मार्च निकल रहे हैं। वही भारतीय मीडिया भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद समी और उनकी पत्नी का विवाद दिखाने में व्यस्त।

इस मामले सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य प्रमोद ने मीडिया पर हमला बोला है। आचार्य प्रमोद ने सोशल मीडिया पर इस मामले में अपनी प्रतिकिर्या देते हुए कहा कि पावों में छाले लिये, लाखों किसान भूखे प्यासे  पैदल चल रहे हैं, और गोदी मीडिया “शमी” की बीवी “हसीन” के “पहले” पति का “एक्सक्लूसिव” इंटरवयु दिखा रहा है।

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पति पर घरेलू हिंसा, आपराधिक धमकी और जहर के साथ नुकसान पहुंचाने, या सीधे-सीधें कहें कि हत्या करने के प्रयास का आरोप दर्ज कराया है। वही इस मामले को मीडिया भी खूब कवरेज दे रहा है।

मगर मीडिया किसानों का मार्च जिस तरह से आगे बढ़ रहा है और  किसनों की संख्या बढ़ती जा रही है।1000 किसानों के साथ शुरू हुआ ये यात्रा 5000 किसानों में तब्दील हो चुका है।मगर मीडिया इन मामले को छोड़ घरेलू मामले को सुलजाने में लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here