छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उइके ने शनिवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की उपस्थिति में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली।

रामदयाल उइके के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी नेताओं और समर्थकों में ज़बरदस्त ख़ुशी का माहौल है।

सोशल मीडिया पर समर्थक उइके की बीजेपी में वापसी को लेकर कांग्रेस पर तंज़ कस रहे हैं। आजतक के एंकर रोहित सरदाना ने भी इसपर टिप्पणी की है।

गुजरात में 23 साल से बीजेपी सत्ता में है तो सारे सवाल कांग्रेस से क्यों कर रही है मीडिया ?

उन्होंने तंज़िया अंदाज़ में ट्वीट कर लिखा, “कर लो बात! छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ही BJP में शामिल हो गए”!

अपने इस ट्वीट के ज़रिए रोहित सरदाना ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की साख़ पर अपने अंदाज़ में सवाल तो खड़े कर दिए। लेकिन उनका यह पक्षपातपूर्ण अंदाज़ यूज़र्स को पसंद नहीं आया और यूज़र्स ने उनपर ही ज़ोरदार हमला बोल दिया।

चौराहों पर पीटे जा रहे हैं मोदी के हमशक्ल, बोले- 2019 में BJP का नहीं ‘कांग्रेस’ का करूंगा प्रचार

राफ़ेल गांधी नाम के यूज़र ने सरदाना पर पलटवार करते हुए लिखा, “आपको क्या लगा कि BJP वाले सिर्फ आपको ही अफोर्ड कर सकते हैं”।

वहीं कमल सिंह निशाद नाम के यूज़र ने लिखा, “रोहित सरदाना को डर लग रहा है कि कहीं उनको मिलने वाली राशि कम न हो जाए”।

ग़ौरतलब है कि हील में किए गए सर्वेक्षणों के मुताबित राज्य में बीजेपी के खिलाफ़ हवा है। ऐसे में मुख्यमंत्री रमन सिंह दूसरी पार्टी के दिग्गज नेताओं को अपने पाले में लाने की जोर आज़माइश कर रहे हैं।

राहुल से मिले तो छलका HAL कर्मचारियों का दर्द, बोले- अंबानी को राफेल डील मिली और हमें अपमान

रामदयाल उइके छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की पाली-तानाखार विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस सीट को कांग्रेस का मज़बूत किला माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here