बिहार के मोतिहारी (चंपारण) पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के स्वच्छाग्रहियों को संबोधित कहा कि पिछले एक सप्ताह में बिहार में 8,50,000 से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं। पीएम मोदी का ये दावा बहुत ही संदेहास्पद लगता है।
एक सप्ताह में 8 लाख 50 हजार शौचालय बनने का मतलब प्रति दिन में 1,21,428 शौचालय बनना, प्रति घंटे 5059 बनना, प्रति मिनट 84 शौचालय बनना और प्रति सेकेंड 1.4 शौचालय बनना। तो क्या एक सेकेंड में एक शौचालय बनना संभव है?
पीएम मोदी के इस दावे पर तंज कसते हुए Punster नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि, सुधीर चौधरी- “मोदीजी, आपने तो कह दिया बिहार में 1 हफ्ते में 8.5 लाख टॉयलेट बन गए।”
मोदाजी- “अगर 2 ईंट रख के कोई शौच कर लेता है तो उसे आप टॉयलेट मानेंगे की नहीं मानेंगे?”
पीएम मोदी के दावे पर शक क्यों न हो? अक्टूबर 2017 में NDTV ने सरकारी आकड़ों का हवाला देते हुए बताया था कि बिहार में शौचालय बनाने की गति देश के सभी राज्यों के मुकाबले बहुत कम है। जहाँ अन्य राज्यों में शौचालय निर्माण से 68.21% स्वच्छता प्रदान की जा रही है। वहीं बिहार में ये आंकड़ा 32.35% ही है।
