14 फरवरी को भारतीय सेना पर सबसे बड़ा हमला हुआ था। बकौल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उस दौरान दो घंटे तक इस आतंकी हमले की जानकारी नही थी। लेकिन, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के दौरान वो पूरे दिन जिम कार्बेट पार्क में नौका विहार कर रहे थे और फिल्म शूटिंग कर रहे थे।

अब डिस्कवरी चैनल के चर्चित शो ‘Man Vs Wild’ के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर पर एक विडियो ट्वीट कर बताया कि 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल एक शो प्रसारित किया जाएगा।

इस शो में पीएम मोदी के साथ बातचीत भी दिखाई जाएगी।

गौर करने वाली बात है कि यह प्रोग्राम उस दिन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया था जिस दिन पुलवामा आतंकी हमला हुआ था।

अब सवाल ये उठता है कि क्या जब पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ, 40 वीर जवान शहीद हो गए। तब पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के शो (फिल्म) की शूटिंग में व्यस्त थे?

इन्हीं सवालों के मद्देनज़र तमाम नेता और पत्रकार मोदी की आलोचना कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह साजन ने लिखा- पुलवामा आतंकी हमले में 45 सैनिकों की शहादत से बेखबर प्रधानमंत्री मोदी, #BearGrylls के साथ जिमकॉर्बेट के जंगलों में इसी टेलीशो को शूट कराने के लिए नॉट रीचऐबल हो गए थे! जिसे12 अगस्त 2019 को प्रसारित किया जाएगा जो शहीदों के अपमान से ज्यादा कुछ नही!


इसी खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकार अमीश राय ने अपने तंज कसते हुए रोम की विश्व विख्यात कहावत लिखी है कि, “जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था।”

इस बात का जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा था कि पुलवामा हमले के वक्त पीएम मोदी जिम कार्बेट नेशनल पार्क देहरादून में थे। लेकिन उन्होंने बात से इनकार कर दिया है कि वो किसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे।

मगर आज बेयर ग्रिल्स के इस शो की वजह से इन बातों पर से पर्दा शायद उठ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here