उन्नाव पीड़िता का लगभग पूरा परिवार ख़त्म हो गया है। अब वो खुद अस्पताल में अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है। लेकिन राजनीति करने वाले अपनी सुविधा अनुसार राजनीति चमका रहे हैं। प्रथम द्रष्टया पीड़िता को उसके परिवार से साथ ट्रक से मारने की पूरी कोशिश की गई। इसके आगे सभी दलीलें धरी की धरी रह जाती हैं।

एक्सीडेंट वाले ट्रक और कार को फोरेंसिक जाँच के भेजा गया है। जाँच में पता चला है कि ट्रक सपा नेता का है और वो फतेहपुर का रहने वाला है। अब बीजेपी नेता पुलिस की इसी बात पर ये कहने लगे हैं कि, घटना योगी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष ने कराई है। बता दें कि आरोपी बीजेपी विधायक भी फतेहपुर का रहने वाला है।

उन्नावः अगर ट्रक का ड्राइवर या मालिक मुसलमान होता तो मीडिया इसे भी ‘हिंदू-मुस्लिम’ बना देती

सपा नेता अनिल यादव ने ट्वीट करके बीजेपी पर गंभीर आरोप लगते हुए निशाना साधा है। अनिल ने लिखा है कि, “एक भाजपा सांसद ने कहा कि उन्नाव केस की घटना योगी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष ने कराई है। कुलदीप सेंगर को बचाने के लिए किसी भी हद्द तक गिर सकते हैं भाजपाई। वजह ठाकुर होना है या कई राज दबाए बैठे हैं विधायक जी?”

कुलदीप सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। एफआईआर के मुताबिक विधायक पीड़ित परिवार को धमकता था किन जिन्दा रहना है तो अपना बयान बदल दो। साथ ही पीड़ित परिवार ने कहा है कि य एक्सीडेंट विधायक ने करवाया है।

गौरतलब है कि, बीते रविवार को पीड़िता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई थी और पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। जिस ट्रक से टक्कर मारी गई है उसकी नंबर प्लेट काले रंग से पेंट कर दी गई थी। ताकि ट्रक को कोई जल्दी से पहचान ना पाए। आरोपी विधायक अभी तक बीजेपी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here