राजस्थान के जोधपुर में रविवार को रामनवमी के मौके पर जुलूस में मुस्लिम मज़दूर अफ़राज़ुल के हत्यारोपी शंभूलाल रैगर के सम्मान में झांकी निकाली गई थी।

झांकी में उसकी शक्ल का एक व्यक्ति सिंहासन पर बैठा नजर आ रहा था और उसके हाथ में एक फावड़ा था। उसके सामने एक व्यक्ति पीड़ित की तरह लेटा था। झांकी में रैगर की प्रशंसा एक ऐसे हिन्दू के रूप में की गई थी, जिसने लव-जिहाद के खिलाफ लड़ने की कोशिश की थी।

झांकी के बारे में जब विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी महावीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने ‘लव-जिहाद’ को गंभीर विषय बताते हुए कहा कि अगर सरकार इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी।

इसपर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनिल यादव ने हिंदुत्ववादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “विहिप द्वारा जोधपुर में राम नवमी की यात्रा में उस दरिंदे शम्भू लाल रेगर की झांकी बनाकर निकली गयी। क्या एक खूनी का महिमामंडन भगवान राम की यात्रा में करना मर्यादा पुरषोत्तम का अपमान नहीं है??”


बता दें कि राजस्थान के राजसमंद ज़िले में 6 दिसंबर 2017 को शंभूलाल रैगर उर्फ शंभू भवानी नाम के व्यक्ति ने मोहम्मद अफ़राज़ुल नाम के एक 50 वर्षीय प्रवासी मज़दूर की लव जिहाद के नाम पर निर्मम हत्या कर दी थी। फिर उसके शव को पेट्रोल डालकर जला डाला था।

इतना ही नहीं, उसने सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए अपनी इस करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था। फ़िलहाल शंभू जेल में बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here