भारत के हालात सीरिया जैसे हो जायेंगे अगर राम मंदिर विवाद सुलझाया नहीं गया। ये बयान उस शख्स ने दिया है जो दुनियाभर में ‘जीने की कला’ सीखाते है।

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के इस भड़काऊ बयान के बाद उनके खिलाफ आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया।

एआईएमआईएम के नेता और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने श्री श्री के खिलाफ केस दर्ज की मांग की है।

ओवैसी ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें अपने संविधान पर विश्वास नहीं है। उसे कानून पर विश्वास नहीं है। वह समझता है कि वह खुद ही कानून है।

ओवैसी ने श्री श्री के राम मंदिर मामले पर मध्स्यता करने पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा कि वह खुद को इतना बड़ा मानता है और यह समझता है कि सभी उसे सुनेंगे। वह राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में बिल्कुल निष्पक्ष नहीं है।

ओवैसी ने ये भी कहा कि श्री श्री खुलेआम लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं और डर और हिंसा का माहौल बना रहे हैं। अगर इनके खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया जाता तो यह बहुत दुर्भाग्यशाली होगा।’

एआईएमआईएम नेता ने कहा कि अगर बीजेपी कहती है की वो उनके बयान से सहमत है तो मैं करूँगा शिकायत। बीजेपी की ख़ामोशी पर सवाल करते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी इतनी खामोश क्यों है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here