सीबीएसई के 10वी के मैथ और 12वी के इकोनॉमिक्स(अर्थशास्त्र) के पेपर लीक मामले में सरकार के फिर से परीक्षा कराए जाने को लेकर छात्रों ने सीबीएसई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।

छात्रों का साफ़ कहना है कि या तो सभी विषयों की परीक्षा फिर से होनी चाहिए या फिर किसी भी विषय की नहीं। स्टूडेंट्स के माता पिता का कहना था कि फिर से पेपर होने पर बच्चों के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव होता है।


दरअसल सीबीएसई पेपर लीक होने के बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि पेपर लीक से दुख हुआ, भविष्य में आगे इस बात का ख्याल रखेंगे।

वही दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि हमने पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपनी परीक्षा दी फिर से परीक्षा के होने के चलते हमें तनाव से गुजरना होगा।

वही सीबीएसई ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही इन लोगों को पकड़ लिया जाएगा।

बता दे कि सोमवार को सोमवार शाम को पेपर लीक करने वालों ने 12वीं अर्थशास्त्र की हाथ से लिखी हुई आंसर शीट सीबीएसई ऐकडमिक यूनिट को ही भिजवा दिया था।

वही पेपर मंगलवार को होनी थी, अब सीबीएसई पर सवाल ये उठ रहा है जब एक दिन पहले ही सीबीएसई दफ्तर को लीक पेपर मिला तो परीक्षा होने से पहले ही क्यों नहीं कैंसल कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here