एससी-एसटी एक्ट में हुए बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने SC-ST एक्ट के रिव्यू पिटीशन पर तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया है।

इस एक्ट के खिलाफ कई संगठनों के प्रदर्शन देखने के बाद भारत बंद को लेकर मोदी सरकार ने रिव्यू पिटीशन दायर की।


दरअसल मोदी सरकार ने कोर्ट से पिटीशन पर जल्दी सुनवाई करने के लिए कहा था मगर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले जल्दी सुनवाई करने से मना कर दिया है।

इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा , ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि आज हमने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के फैसले पर याचिका दायर की है।

हमने एक व्यापक समीक्षा याचिका दायर की है जो सरकार के वरिष्ठ वकीलों द्वारा अदालत में पेश की जाएगी।

बता दे कि Sc/St (अत्याचार निरोधक) अधिनियम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए बदवाल के विरोध में सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है।

इसे लेकर पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। कई जगह ट्रेनें रोकी गई हैं इसके अलावा कुछ शहरों में झड़प की घटनाएं भी सामने आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here