बिहार के बालिकागृह में बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई छापेमारी के दौरान पूर्व राज्यमंत्री मंजू वर्मा के घर से हथियार बरामद हुए थे तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

कोर्ट ने कहा कि हम ये सुनकर चकित हैं कि पुलिस को एक महीने से ज्यादा वक़्त पूर्व मंत्री को खोजने में लग गए फिर भी वो नाकाम रही है।

जस्टिस मदन बी लोकर ने नीतीश सरकार के वकील से कहा- बहुत खूब! कैबिनेट मंत्री मंजू वर्मा फरार हैं.. बहुत खूब!

ये कैसे हो सकता है कैबिनेट मंत्री फरार हो और किसी को ये न पता हो कि वो कहां है?

बिहार में नीतीश का नहीं कुत्तों और चूहों का राज है, जो अस्पतालों में आतंक मचाए हुए है : तेजस्वी यादव

नीतीश सरकार ने कभी भी गंभीरता से नहीं लिया अगर लिया होता तो एक कैबिनेट मंत्री लापता हो जाये और किसी को कुछ पता न हो बस बहुत हुआ।

कोर्ट ने कहा- पुलिस महानिदेशक को हमारे सामने पेश किया जाये

कोर्ट इस मामले की सुनवाई 27 नवंबर को करेगा।

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ रेप का खुलासा होने के बाद एक बड़े कांड के रूप में सामने आया था। इस कांड का खुलासा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सांइसेज (टीआईएसएस) की रिपोर्ट में हुआ था।

वे लाखों यूपी-बिहार वालों को वापस भेज रहें हैं, आपको सिर्फ एक गुजराती को वापस गुजरात भेजना है

जब सरकार पर विपक्षी पार्टियों और लोगों का दबाव बढ़ा तो इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की गई। अभी हाल ही में मुजफ्फरपुर के बालिका गृह से 15 साल की बच्ची का भी कंकाल मिला है।

इस मामले में मामले की आंच नीतीश कुमार की सरकार मंत्री रही मंजू वर्मा तक पहुंचा था जिसके बाद उन्हें इस्तीफा तक देने पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here