राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने देशभर में हो रही मॉब लिं.चिंग की घटनाओं के लिए सीधे तौर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और बजरंग दल को जिम्मेदार बताया है।

बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करके हुए तेजप्रताप ने कहा, ‘बिहार और देश भर में मॉब लिं.चिंग के पीछे आरएसएस और बजरंग दल का हाथ है’। उन्होंने कहा कि देशभर में मॉब लिं.चिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।

बता दें कि बीते एक हफ्ते में राज्यभर से तकरीबन आधे दर्जन से अधिक मॉब लिं.चिंग के मामले सामने आए हैं। जिसकी वजह से देशभर में ये मुद्दा काफी चर्चा में है। आरजेडी व दूसरे विपक्षी दलों ने बिहार विधानसभा के जारी सत्र में इस मुद्दे को उठाया है।

RTI बदलाव पर बोले अनुराग कश्यप- इन्हें सिर्फ आपका वोट और टैक्स चाहिए, सवाल नहीं चाहिए

वहीं इससे पहले कला, शिक्षा एवं चिकित्सा जगत से जुड़ी 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मॉब लिं.चिंग की घटनाओं में दोषियों को सख्त सज़ा देने की मांग की। पीएम मोदी को पत्र लिखने वालों में फिल्मकार अडूर गोपालकृष्णन और अपर्णा सेन, गायिका शुभा मुद्गल, इतिहासकार रामचंद्र गुहा समाजशास्त्री आशीष नंदी जैसी हस्तियों का नाम शामिल है।

इन लोगों ने हाल में घटी मॉब लिं.चिंग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्र में लिखा, ‘मुस्लिमों, दलितों और अन्य अल्पसंख्यकों की पीट-पीटकर ह.त्या के मामलों को तत्काल रोकना चाहिए’। ग़ौरतलब है कि हाल ही में छपरा और वैशाली से म़ब लिं.चिंग की घटना सामने आई थी। इन घटनाओं ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं।

मॉब लिं.चिंग की घटनाओं पर जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) सरकार का बचाव कर रही है। वहीं, आरजेडी का कहना है कि इस सरकार में बिहार बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। जिन लोगों के साथ नीतीश कुमार खड़े हैं वहां अल्पसंख्यक और दलितों के लिए कोई जगह नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here