न्यूज 18 से बात करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नैतिक भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह कहा है।

दरअसल सोमवार को नीतीश कुमार ने अपने पार्टी दफ्तर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि वो सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भावना के पक्षधर हैं। इसलिए भ्रष्टाचार और समाज को बांटने वाली नीति से समझौता नहीं कर सकते।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि ‘नीतीश कुमार कहते हैं वो करप्शन के खिलाफ हैं, लेकिन उनकी सरकार में सृजन, शौचालय और धान घोटाला से लेकर 36 घोटाले हो गए लेकिन कार्रवाई नहीं की गई है।’

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ मिलकर सरकारी खजाने को खाली करवाने का काम कर रहे हैं। तेजस्वी के मुताबिक, नीतीश कुमार नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है, चोर दरवाजे से समाज तोड़ने वालों को सत्ता में बैठाया है।

बता दें कि एक बार फिर इस बात के कायस लगाए जाने लगे हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। तेजस्वी ने कहना है कि नीतीश कुमार को पलटी मारने में टाइम नहीं लगता। चाचा (नीतीश) हैं तो चिंता होती रहती है। उन्होंने खुद ही अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारने का काम किया है और वो इसका नतीजा भोग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here