सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को चारा घोटाले के चौथे मामले में आरजेडी चीफ़ लालू प्रसाद यादव को सज़ा सुनाई। लालू यादव को आइपीसी के तहत सात साल की सज़ा काटनी होगी और 30 लाख रुपए जुर्माना भरना होगा।

कोर्ट के फ़ैसले के बाद लालू यादव के छोटे बेटे एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं न्यायालय के फैसले का सम्मान करता हूं। लेकिन ये बिहार की जनता जानती है कि लालू यादव पर लगाए गए सारे आरोप ग़लत हैं। ये सब साजिश के तहत हो रहा है। मेरे पिता को जान का ख़तरा है।

तेजस्वी ने राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं से इसका सामना मज़बूती से करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब हम सीबीआई कोर्ट के इस फ़ैसले को उच्च न्यायालय में चैलेंज करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये लोग जानते हैं कि लालू के जेल से बाहर आते ही उनकी सारी चाल फ़ेल हो जाएगी। इसीलिए लालू को जेल में ही रखो।

तेजस्वी ने कहा कि उनको पता है कि लालू यादव जेल से बाहर आ गए तो लोकसभा चुनाव में इनकी हार तय है, क्योंकि विपक्षी गठबंधन इतना मजबूत हो जाएगा कि ये लोग धाराशायी हो जाएंगे। इसीलिये सब चालें चली जा रही हैं।

तेजस्वी ने ललकारते हुए कहा कि जबतक भाजपा और जदयू को बिहार से खदेड़कर दूर नहीं कर देते तबतक राजद का एक भी कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here