भागलपुर हिंसा मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत ने देर रात पटना जंक्शन पर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर सरेंडर किया, जिसके बाद उसे रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अरिजीत शाश्वत के सरेंडर को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “दंगा आरोपी केंद्रीय मंत्री का बेटा मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर मंदिर में सरेंडर करता है। उसके सरेंडर को नीतीश कुमार की पार्टी गिरफ़्तारी कह रही है”।

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, “ कुछ शर्म करो, BJP के हाथों आपने अपनी खादी को तो दाग़दार करवा लिया कम से कम ख़ाकी की ईज्जत तो मत उतारो। गृह विभाग CM के पास है”।


बता दें कि, बीते 17 मार्च को रामनवमी तथा हिंदू नववर्ष के मौके पर बिहार के भागलपुर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प के मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत को पुलिस ने आरोपी बनाया था। अरिजीत ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागलपुर कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिक दायर की थी।

शनिवार को कोर्ट ने अरिजीत की याचिका खारिज कर दी थी। याचिका रद्द होने के बाद अरिजीत ने शनिवार देर शाम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here