एससी-एसटी एक्ट में हुए बदलाव के विरोध में देशभर में बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना की सड़कों पर उतरे। तेजस्वी ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बिहार विधानसभा से मार्च की शुरुआत की। वह विधानसभा से डाकबंगला चौक पहुंचे।

दलितों के इस आंदोलन में तेजस्वी के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने भी शिरकत की। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी दलितों के खिलाफ कोई भी काम नहीं होने देगी। हम दलितों की लड़ाई पहले से ही लड़ रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे। हम दलितों के खिलाफ अन्याय हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री राविलास पासवान पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब बहुजन चिलचिलाती धूप में आंदोलन कर रहे थे तब दलितों के स्वयंभू नेता रामविलास पासवान आरक्षित सीट से जीतकर जाने वाले सभी पारिवारिक सदस्यों के साथ आराम फरमा रहे थे।

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि इनका अभिनेता बेटा तो दलितों का आरक्षण समाप्त करने की पैरवी करता है जबकि वो ख़ुद आरक्षित सीट से जीता है।


ग़ौरतलब है कि इससे पहले बीते मोकामा में चौहरमल जयंती के दौरान रामविलास पासवान और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को दलितों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। वहां मौजूद दलित समुदाय के लोगों ने इन दोनों नेताओं का काले झंडे दिखाकर स्वागत किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here