बिहार में कानूनराज नहीं जंगलराज आता दिख रहा है। एक दंगे का आरोपी इसलिए अबतक गिरफ्तार नहीं हुआ क्योंकि उसके पिता मोदी सरकार में मंत्री है।

मंत्री पिता खुद पुलिस एफआईआर को बकवास और कूड़ा करार दे रहे हैं। इस कूड़े एफआईआर पर पुलिस शांति बनाए हुए है।

आरोपी खुलेआम मुख्यमंत्री आवास के करीब फेसबुक लाइव कर रहा है लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की असफलता करार दी है।

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार घुटन में है। हताश, उदास, परेशान और विचलित है। हाथों मे बेड़ियाँ व चूड़ियाँ है। अगर नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री के दंगा आरोपी बेटे को गिरफ़्तार नहीं करवा सकते तो हमें पुलिस के साथ छूट दें हम उसे पकड़कर नीतीश जी के हवाले कर देंगे। कहिए। बोलिए चाचा! डरपोक मत बनिये।

दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि, चौबे जी का बेटा है इसलिए उसे गिरफ़्तार करने में नीतीश कुमार काँप रहे है।  अगर किसी अतिपिछड़ा, महादलित, अकलियत का बेटा होता तो नीतीश जी अबतक क़ानून के राज का नमूना दिखा देते। नीतीश कुमार अपराधी की जाति और धर्म देखकर कारवाई करते है। मेरी बात का खंडन करें ज़ोरदार जवाब दूँगा।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व भागलपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे में मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे पर एफआईआर दर्ज हुई है। लेकिन मंत्री व उनके पुत्र पुलिस एफआईआर को बकवास करार दे रहे हैँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here