बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के आरा में हुई दो पत्रकारों की हत्या को लेकर मीडिया पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में अब राजद सरकार नहीं है इसलिए पत्रकारों की हत्या पर दिल्ली की मीडिया ख़ामोश है।

तेजस्वी ने एक ट्वीट के ज़रिए कहा, “बिहार में दो पत्रकारों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन दिल्ली की मीडिया में कोई आक्रोश नहीं, क्योंकि यहां आरजेडी सरकार नहीं है। बीजेपी के नेतृत्व वीली नीतीश सरकार सूबे पर शासन कर रही है और गोदी मीडिया अपनी सरकार के ख़िलाफ़ कैसे जा सकती है”।


बता दें कि रविवार को आरा ज़िले में रामनवमी की कवरेज कर घर लौट रहे दैनिक भास्कर के पत्रकार नवीन निश्चल और उनके साथी को एक तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। हादसे में दोनों पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या है जो कि बदला लेने के इरादे से दबंग पूर्व मुखिया के इशारे पर कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here