बिहार के भागलपुर में दंगा भड़काने के आरोप में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत के ख़िलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। अरिजीत शाश्वत चौबे ने कोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका भी दायर कर दी है।

इस मामले में नीतीश सरकार की कार्रवाई को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रुख़ अपनाए हुए हैं। वह एक के बाद ट्वीट कर बीजेपी के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार पर केंद्रीय मंत्री के बेटे को सरकारी संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं।

इसी प्रकरण में तेजस्वी यादव ने अब एक और ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “लालू जी ने देश को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने के लिए आडवाणी जी को गिरफ़्तार किया था लेकिन बिहार को बचाने के लिए नीतीश जी से चौबे जी का लड़का गिरफ़्तार नहीं हो रहा”।


बता दें कि केंद्रीय मंत्री के बेटे अरिजीत चौबे पर बिना प्रशासन से इजाजत लिए जूलूस निकालने का आरोप है।

अरिजीत के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआऱ में यह कहा गया है कि उसने अवैध रूप से निकाले गए जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाकर दंगे को भड़काया। इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों समेत डेढ़ दर्जन लोग घालय हो गए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here