पटना विश्वविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठियां भांजी। जिसमें कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए। विरोध करने वाले छात्र संगठनों में एआईएसएफ, एआईएसए और आरजेडी शामिल हैं।

पुलिस के इस लाठीचार्ज को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, “पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुआ बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज अति निंदनीय है।

मुख्यमंत्री ने एक तो शिक्षा व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया ऊपर से अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाने पर छात्रों को पिटवा रहे हैं। नीतीश कुमार की मानवीय संवेदना मर चुकी है”।


दरअसल, सोमवार को पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज और उपाध्यक्ष योशिता पटवर्धन सहित सेंट्रल पैनल के सभी पदाधिकारी और कॉलेज काउंसलरों का शपथ ग्रहण चल रहा था।

तभी कई छात्र संगठनों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए उनपर लाठियां भांज दीं।

इसमें एआईएसएफ की मगध महिला की कॉउंसेलर भाग्य भारती को काफी चोट लगी है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। चोट लगने के बाद भाग्य भारती बेहोश हो गईं। वहीँ जनाधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष गौतम आनंद, छात्र राजद अध्यक्ष राहुल राय को चोट आई है। दर्जन भर छात्र चोटिल हुए हैं।

ग़ौरतलब है कि अदालत के आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिव्यांशु भारद्वाज को छात्र संघ के अध्यक्ष पर मनोनयन को सही ठहराया है। जिसका कई छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here