बिहार में अभीतक बारिश के चलते 29 लोग अपनी जान गवा चुके है। स्कूल-अस्पताल-सड़क हर जगह पानी भरा हुआ है। कई लोग बड़ी संख्या में लापता हो चुके है वहीं बारिश से सबसे प्रभावित राज्य की राजधानी पटना हुई है, जहां हालात दिन बा दिन और बदतर होते जा रहा है। मगर वहां के सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ही नदारद है।

इस मामले पर खुद बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। चूंकि प्रशासन से समर्थन की कमी है इसलिए रवि जी (केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद) यहां आए।

इस बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर बीजेपी समेत सीएम नीतीश कुमार निशाना साधा है। तेजस्वी ने लिखा- मेयर सारे पांच विधायक पांच सांसद (दो लोकसभा 3 राज्यसभा) पिछले 15 साल पटना से और बीजेपी से है। बिहार में नीतीश कुमार और एनडीए पिछले 15 सालों से सत्ता में है। अब नीतीश जी और सुशील मोदी को मुग़ल,नेहरू,लालू और मौसम नक्षत्र को दोष देकर जल भराव और उनके 15 साल के काम नाकामी भूल देंगें ।

बता दें कि बिहार के कई बारिश के कारण में हालात गंभीर बने हुए हैं। मरने वालों का आंकड़ा 29 तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी,

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, गया में 6 लोगों की मौत हुई है। इसमें 5 लोगों की मौत एक दीवार के नीचे दबने से हुई है। वहीं एक आदमी की मौत नदी में बहने के कारण हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here