पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कल गरीब महासम्मेलन आयोजन किया। पटना के गाँधी मैदान में उनका साथ देने खुद राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे।

इस मौके पर भी तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमला करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश ने खुद अपने दम पर सरकार नहीं बनाई है।

तेजस्वी ने जनसभा में कहा, अगर मुख्यमंत्री जी में दम है तो बिना गठबंधन के सरकार बनाकर दिखाएँ। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश और बीजेपी कुर्सी-कुर्सी खेल रहे हैं और फिलहाल नए जगह की तलाश में फिर से लग गए हैं।

हमारे पिता को जेल में डालकर हमारे परिवार पर मुकदमा करके नीतीश सरकार और बीजेपी हमें डराना चाहती है, लेकिन हम नहीं डरेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर हमे सत्ता से प्यार होता तो हम भी बीजेपी के साथ हाथ मिला लेते और सरकार में बने रहते लेकिन, लालू प्रसाद यादव सामंती ताकतों के सामने नहीं झुके।

बता दें कि राजग से अलग होने के बाद मांझी की ये पहली रैली है जिसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है। मांझी हाल ही में एनडीए को बाय कह कर महागठबंधन में शामिल हुए हैं। हांलाकि उन्होंने रैली करने की घोषणा एनडीए में रहते ही कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here