देश की आज़ादी में कांग्रेस की क्या भूमिका थी, इसका जवाब संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिया है। भागवत ने कहा कि कांग्रेस ने आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है और देश को बड़ी हस्तियाँ दी है। मगर देश की आज़ादी में खुद संघ की भूमिका क्या रही है- ये बताना भूल गए।

इसका जवाब दिया है बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-‘आज़ादी की लड़ाई में आरएसएस ने कौन सी भूमिका अदा की है? अंग्रेजों के लिए घुसपैठ में मदद किया और जासूसी की।’

गौरतलब हो कि कल भागवत ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में कांग्रेस का योगदान अहम रहा है। इस मौके पर भगवत ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का भी जिक्र किया और कहा कि कलाम हमेशा समाज को जोड़ने की बात करते थे।

भारत बंद में शामिल तेजस्वी यादव बोले- गरीबों की छाती पर अमीरों का विकास कर रही है मोदी सरकार

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दिल्ली में तीन दिवसीय चर्चा का आयोजन किया है जिसका विषय है- ‘भारत का भविष्यः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण’।

इन तीन दिनों के आयोजन में संघ के कई एजेंडे हैं। इस संवाद के जरिए संघ देश को खुलकर संदेश देना चाहता है कि वो केंद्र में है और मोदी सरकार पर असली कब्ज़ा उसी का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here