विभिन्न मांगों को लेकर 14 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को देशभर से कई बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है। इसी फेहरिस्त में अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का नाम भी जुड़ गया है।

तेजस्वी यादव ने हार्दिक के आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा, “सामाजिक न्याय और क्रांति की धरती बिहार से किसानों की कर्जमाफी और सामाजिक न्याय की मांग को लेकर उपवास आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल भाई को हमारा पूर्ण समर्थन है”।

अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल अस्पताल में भर्ती, बोले- अब भी BJP हमारी मांगें सुनने को तैयार नहीं

इसके साथ ही तेजस्वी ने हार्दिक पटेल के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, “आप (हार्दिक)अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। इस आंदोलन को आपके युवा नेतृत्व की सख़्त ज़रूरत है। जय युवा, जय हिंद”।

बता दें कि हार्दिक पटेल पाटीदारों को आरक्षण, नौकरियों, किसानों की कर्जमाफी को लेकर 25 अगस्त से अनशन पर बैठे हैं। इस दौरान उनका वजन भी कई किलोग्राम तक गिरा है। बीते दो दिनों में उनकी तबीयत में काफी गिरावट आई है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यशवंत सिन्हा ने हार्दिक पटेल को दिया समर्थन, कहा- इनके ‘अनशन’ से देशभर में प्रभाव पड़ा

हालांकि अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद हार्दिक ने अपना अनशन जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “मेरा अनिश्चितकालीन उपवास आंदोलन चालू है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे”।

हार्दिक ने आगे लिखा, “मुझे ग्लूकोज़ की बोतल लगाई हैं। मेरा अन्न और जल का त्याग रहेगा। लड़ूँगा लेकिन हार नहीं मानूँगा। मैं किसानों और समुदाय के ग़रीब लोगों के लिए मरते दम तक लड़ता रहूँगा”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here