कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार की गिरफ़्तारी पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी, ईडी और सीबीआई द्वारा चुनिंदा व्यक्ति को निशाना बनाना सरकार द्वारा प्रतिशोध की राजनीति का एक अन्य उदाहरण है। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी गिरफ़्तारी का विरोध किया था।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017 में इनकम टैक्स रेड के दौरान डीके शिवकुमार के करीब 60 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस दौरान करीब 11 करोड़ रुपये कैश मिला था और करोड़ों की संपत्ति के बारे में पता चला था। इसके बाद ईडी ने डीके शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा भी दर्ज किया था।

इन सभी मामलों पर डीके शिवकुमार ने कहा था कि उन्हें इसलिये फंसाया गया, क्योंकि उन्होंने गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के विधायकों को अपने रिसॉर्ट में रुकवाया था। डीके शिवकुमार को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि डीके शिवकुमार ने गिरफ़्तारी को राजनीतिक बदले की भावना करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं,समर्थकों और शुभचिंतकों से हताश नहीं होने की अपील करता हूं क्योंकि मैंने कुछ भी गैर कानूनी नहीं किया है।

शिवकुमार की गिरफ्तारी पर बोलीं रोहिणी- सबसे शक्तिशाली व्यक्ति को अपमानित करने की सजा मिली है

शिवकुमार ने गिरफ्तारी के बाद कहा था कि मुझे ईश्वर पर और हमारे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि मैं इस प्रतिशोध की राजनीति से कानूनन और राजनीतिक रूप से विजेता बन कर निकलूंगा।

मुझे गिरफ्तार कराने के मिशन में आखिरकार सफलता हासिल करने के लिए मैं भाजपा मित्रों को बधाई देता हूं। मेरे खिलाफ आईटी (आयकर) और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं और मैं भाजपा की बदले की और प्रतिशोध की राजनीति का शिकार हुआ हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here