छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार बुधवार से ‘अटल विकास यात्रा’ शुरू कर रही है। इस यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा 5 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगी। चर्चा यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे।

रमन सिंह सरकार ने भले ही इस आयोजन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा हो, लेकिन इसके प्रचार-प्रसार में कहीं भी पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर नज़र नहीं आ रही।

इस आयोजन के तकरीबन हर विज्ञापन पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर ही नज़र आ रही है।

अटल की श्रद्धांजलि सभा में बोलीं BJP महिला नेता- पार्टी में प्रमोशन के लिए बड़े नेताओं के साथ सोना पड़ता है

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर तंज़ कसा है। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से इस आयोजन के विज्ञापनों की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया, “’अटल जी’ के नाम पर शुरू की जा रही विकास यात्रा के विज्ञापनों से अटल जी की ही तस्वीर गायब है”।

ट्वीट में आगे लिखा गया, “राजधर्म नहीं तो कम से कम लाजधर्म का पालन तो कर लेते। शोक सभा में हंसी-ठिठोली करके अपमान से मन नहीं भरा कि अब अटल यात्रा से अपमान कर रहे हैं”।

ग़ौरतलब है कि बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद से उनके नाम को 2019 में भुनाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले बीजेपी की ओर से कई राज्यों में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा का आयोजन किया गया था।

अटल का अपमान कर रही है BJP, अस्थि यात्रा के नाम पर ‘चुनावी हवा’ बनाना चाहते हैं मोदी : ममता बनर्जी

अस्थि कलश यात्रा के दौरान कई बीजेपी नेताओं की हस्ती-मुस्कुराती हुई तस्वीरें भी सामने आई थीं। जिसपर विपक्षियों ने कड़ा ऐतराज़ जताया था।

पूर्व प्रधानमंत्री की भतीजी करुणा शुक्ला ने भी इसका यह कहते हुए विरोध किया था कि वह बीजेपी की ओर से अटल जी की मृत्यु पर की जा रही राजनीति से बहुत व्यथित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here