बोलता उत्तर प्रदेश (लखनऊ) : बीते सालों में भारत में पत्रकारिता के कई रूप देखने को मिले। टीवी पर नफरत, हिंसा से लेकर झूठ, प्रोपोगंडा सब पकड़ा जा चुका है. लेकिन आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि इतिहास में शायद कभी ऐसा हुआ हो।

टीवी नशीले दौर की झूमती पत्रकारिता का दर्शन किया जा सकता है. न्यूज़ नेशन टीवी के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया अपने शो ‘देश की बहस’ के दौरान झूमते-बहकते दिखे. दीपक चौरसिया ने शायद अपने पत्रकारिता जीवन में एक और अध्याय जोड़ दिया है.

वृहस्पतिवार को अपने शो में दीपक भारत के सीडीएस दिवंगत बिपिन रावत के बारे में कुछ पैनेलिस्ट से बातें कर रहे थे. सबसे बड़ी बात शो के दौरान नशा किस स्तर का था जनरल बिपिन रावत का नाम जनरल वीपी सिंह लेकर दीपक ने साबित कर दिया.

इस वीडियो को सभी लोग सोशल मीडिया पर साझा कर पत्रकारिता के स्तर पर सवाल कर रहे हैं. ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक फैक्ट चैकर ज़ुबैर ने वीडियो को ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा है कि दीपक चौरसिया को क्या हुआ है. शो के दौरान सामान्य स्थिति में नहीं लग रहा है. उन्होंने बिपिन रावत को वीपी सिंह के रूप में संदर्भित किया है.

वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि इस हालत में चंद्रमार्गी एंकर को कैमरा के सामने किसने बैठने दिया?

स्वतंत्र पत्रकार विनोद कापड़ी देश के सेना से संबंधित प्रोग्राम को नशे की हालत में एंकरिंग करना दीपक चौरसिया की इस हरकत को आपराधिक बताते हुए कहा कि फर्जी राष्ट्रवाद का नशा जब नसों में दौड़ता है तो ज़ुबान ऐसे ही लड़खड़ाती है और असली चेहरा बेनक़ाब होता है.

पत्रकार साक्षी जोशी ने दीपक चौरसिया के इस हरकत को निहायत ही शर्मनाक और निंदनीय कहा है. उन्होंने कहा है कि ऐसे फर्जी राष्ट्रवादी चैनल पर देश के सेना से संबंधित प्रोग्राम करने की हिम्मत कैसे हुई. ये हमारे सैनिकों का अपमान है. ऐसे टीवी स्टूडियो पर लानत है.

एक राष्ट्रीय चैनल का वरिष्ठ एंकर अपने शो को नशे की हालत में होते हुए संचारित कर रहा है. सबसे बड़ी बात ये कि शो में देश के सम्मानित सैनिकों की चर्चा नशे की हालत में कर रहा है. इससे शर्मनाक क्या हो सकता है?

बता दें कि दीपक चौरसिया को शो के बीच में ही हटा दिया गया था और ऑनलाइन टेलीकास्ट भी रोक दिया था. साथ ही इस झूमती एंकरिंग की वीडियो को चैनल ने अपने सभी ऑनलाइन प्लेटफार्मों से हटा दिया है. न्यूज़ नेशन के शाम 08:30 बजे शुरू होने वाले प्रोग्राम ‘देश की बहस’ में आज दीपक चौरसिया लेकर नहीं आये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here